बिजली बोर्ड में हर साल कम हो रहे कर्मी

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

भावानगर – एचपीएसईबी इंप्लाइज यूनियन की आम सभा का आयोजन भावानगर में किया गया। सभा की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने की। प्रदेश महामंत्री हीरालाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंदर जिष्टू, उपमहामंत्री जगमेल ठाकुर, नादौन यूनिट के उपाध्यक्ष नितिश, सुंदरनगर यूनिट के पूर्वाध्यक्ष सेवानिवृत्त फोरमैन गंगाराम बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि 25-26 सितंबर को यूनियन का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि भारी संख्या में हमीरपुर पहुंच कर अधिवेशन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि 1991 की तुलना में आज के समय में बिजली बोर्ड का ढांचा 209 प्रतिशत बढ़ गया है तथा सब-स्टेशन भी 300 प्रतिशत तक बढ़े हैं, परंतु 1991 में 30000 कर्मचारियों के मुकाबले केवल 19000 कर्मचारी ही रह गए हैं, जो कि स्वीकृत पद से 5000 कम है। लगभग 1800 कर्मी प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जूनियर हेल्पर व जूनियर टी-मेट को हेल्पर व टी-मेट के आर एंड पी रूल्ज लागू किए जाएं। जो भत्ते नियमित कर्मचारी को मिलते हैं, वही भत्ते इन्हें भी प्रदान किए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App