बिलासपुर कालेज खेल मैदान किया चकाचक

बिलासपुर—राजकीय स्न्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में यहां पर बाक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्मी डोगरा-21 के खिलाडि़यों तथा स्थानीय युवाओं ने खेल मैदान में स्वच्छता अभियान छेड़ा। स्थानीय बाक्सिंग कोच पुनीत कौंडल की अगवाई में छेड़े गए इस अभियान में युवाओं ने कालेज खेल मैदान में उगी गाजर बूटी और अवांछित झाडि़यों को उखाड़ा। यही नहीं मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए इन युवाओं ने खूब पसीना बहाया। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच पुनीत कौंडल ने बताया कि स्वच्छता  खेल के लिए अति आवश्यक है। बरसात के दिनों में इसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि इस मौसम में तरह-तरह के कीट पतंगे पनपते हैं, जिससे चर्म रोग आदि होता है। ऐसे में मैदान को स्वच्छ बनाए रखने का दायित्व सभी का है। उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य में अरुणाचल प्रदेश से यहां पर बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए खिलाडि़यों ने अहम भूमिका निभाई। गौर हो कि नगर के बीचों बीच स्थित कालेज के खेल मैदान में सालभर स्थानीय युवाओं द्वारा खेल गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। बरसात के दिनों में यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अभी हाल ही में कालेज प्रशासन द्वारा मैदान के बाहर उगी झाडि़यों को कटवाया गया है, लेकिन भीतर की स्वच्छता व्यवस्था को स्थानीय खिलाडि़यों और युवाओं द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है। इस कार्य में टीम इंचार्ज सुरेश कुमार, सुनील, साहिल, विजय, नकुल, राकेश, रिशु, सन्नी, मोहित, राहुल, विवेक, बाली, मनीष शामिल रहे। जबकि स्थानीय युवाओं में शुभम, विकास, ओम, राजेश, रजत, हेमांग, अरूण, सिद्धार्थ, विशाल, शुभम चोपड़ा, जितेंद्र, अशोक, तरुण व विजय कुमार सहित कई खिलाडि़यों ने अपनी अहम  भूमिका अदा की।