बिलासपुर पानी-पानी

By: Jul 18th, 2019 12:10 am

घरों-दुकानों में घुसा पानी; गर्मी से राहत कम, उमस ने खूब किया परेशान

बिलासपुर—बिलासपुर शहर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से तो जरूर निजात दिलाई, लेकिन लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी। आधे घ्ंाटे तक झमाझम बरसे मेघ के चलते बारिश का सारा पानी दुकानों व घरों में घुस आया। जारी मानसून सत्र में बुधवार दोपहर को तीसरी बार झमाझम बारिश हुई। करीब 30 मिनट की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। लोगों को लगा था कि राहत मिलेगी, मगर बारिश ने आफत खड़ी कर दी। शहर की सड़कों पर नालों का पानी आ गया। बुधवार सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा था। हवा लगभग बंद थी और उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। शाम को करीब चार बजे बादलों ने बरसना शुरू किया। करीब पांच मिनट बाद ही बारिश की रफ्तार तेज हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई मूसलधार बारिश ने शहर की सड़कों पर पानी ही पानी कर दिया। हालांकि बाद में बारिश थम गई, जिस कारण उमस ने परेशान किया। कई वार्डों व अंदरूनी सड़कों के साथ ही बस स्टैंड पर कई जगह तालाब सा नजारा दिखा। कहीं पानी दुकानों तक पहुंच गया तो कहीं घरों तक। लोग शाम तक घरों के सामने जमा पानी निकालने का प्रयास करते रहे। वहीं, बारिश ने जिला अस्पताल में भी हालत कुछ हद तक बिगाड़ दिए। अस्पताल के कुछ हिस्सों में भी पानी भरने से आने-जाने वालों को तकलीफ  हुई। इसके अलावा ऊपरी मंजिल पर भी पानी टपकने लगा। जिलाभर में हुई बारिश सेे कई लोग फिसल भी गए। हालांकि बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। बारिश बाद ही लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली और शाम को पार्क एवं बाजारों में चहल-पहल देखी गई। उल्लेखनीय है कि गर्मी से परेशान लोगों के लिए बुधवार की शाम सुकून भरी रही। वहीं, मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को भी जिला में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App