बिलासपुर में एनसीसी आर्मी विंग के पास पहुंचे 85 आवेदन

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में एनसीसी आर्मी विंग में प्रथम वर्ष की एनरोलमेंट के लिए ट्रायल क्लासेज शुरू हो गई है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जय चंद महलवाल ने बताया कि महाविद्यालय के बच्चों में एनसीसी का खासा क्रेज है। एनसीसी का जादू बच्चों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक ओर हमारे पास इस वर्ष सिर्फ 17-21 रिक्तियां ही भरी जाएंगी, उसके लिए एनसीसी आर्मी विंग के पास अभी तक लगभग 85 आवेदन आ चुके है। इसमें से लड़के और लड़कियों की एनरोलमेंट प्रथम वर्ष में की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में की जाएगी, जिसमें दो एचपी बटालियन मंडी के कमांडिंग आफिसर कर्नल परमिंद्र एनरोलमेंट के लिए बच्चों का अंतिम चयन करेंगे। चयन प्रक्रिया के दौरान बच्चों में ड्रिल करने की क्षमता, अनुशासन, एकता, सांस्कृतिक क्षमता व फिजिकल फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेफ्टिनेंट जय चंद महलवाल ने बताया कि 16 से 30 जुलाई तक बच्चों की लगातार ट्रायल क्लासेज ली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे लगातार क्लासेज लगाएंगे, उन्ही बच्चों के बीच से छंटनी की जाएगी। ग्राउंड में बच्चों को ड्रिल, रेस, पुशअप व सिटअप का अभ्यास करवाया जा रहा है। साथ ही बच्चों का डिसिप्लिन भी चैक किया जा रहा है, ताकि वे एनसीसी की परेड़, रैलियों, नुक्कड़ नाटकों व अन्य गतिविधियों में नियमित रूप से हिस्सा ले सकें। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, ताकि वे चयनित हो जाए और देश की सेवा में अपना भरपूर योगदान दे सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App