बिलासपुर में गरजे पीसमील वर्कर

मांगें मनवाने को लेकर काले बिल्ले लगाकर किया प्रदर्शन, अनुबंध मांगा

बिलासपुर—हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन बिलासपुर की गेट मीटिंग दोपहर एक बजे हुई। मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के प्रधान जोगिंद्र पाल ने की। गेट मीटिंग में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर भाग लिया और रोष प्रदर्शन किया। प्रधान जोगिंद्र पाल ने बताया कि जो मांग पत्र निगम के एमडी शिमला को सौंपा है, उसमें मांग की है कि सभी पीसमील कर्मचारियों को एक साथ अनुबंध पर लाया जाए, बसों की संख्या के आधार पर वर्कशॉप स्टाफ की भर्ती की जाए और कर्मचारियों की एक ही पद पर कई वर्षों तक कार्य करने पर पदोन्नति दी जाए, जिन कर्मचारियों का तीन वर्ष का अनुबंध हो गया है, उन सभी कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सचिव किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, संगठन सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रेस सचिव अनिल सेन, प्रचार सचिव अजय कुमार, मुख्य सलाहकार श्याम लाल, हमीरपुर डिवीजन के सचिव बिशन सिंह, राजीव कुमार, संजय सिंह, विकास, पुन्नू राम, रामपाल, बाबू राम, अछर सिंह, सुरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमारर, सुनील कुमार व लवकेश सहित अन्य मौजूद रहे।