बिलासपुर में पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी की बस, उतराई पर ब्रेक छोड़ गई साथ

By: Jul 6th, 2019 1:18 pm

बिलासपुर से बंदला जा रही एचआरटीसी की बस की शनिवार को ब्रेक फेल हो गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर सुनील कुमार ने हालात पर एकदम से काबू पा लिया और चलती गाड़ी को एकाएक पहाड़ी से टकरा कर सभी सवारियों को सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली से मरोत्तन रूट पर बिलासपुर पहुंची एचआरटीसी की नई बस को बिलासपुर से बंदला रूट पर भेजा गया। बस साढ़े सात बजे बंदला के लिए रवाना हुई,और पौने दस वापसी के समय काला बाबा की कुटिया के पास बस में अचानक बस में ब्रेक न लगे। इसी बीच ड्राइवर ने बस पहाड़ी से टकरा दी और बड़ा हादसा टाल दिया। बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर पवन कुमार शर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेने के बाद बस को वर्कशॉप पहुंचाया गया जहां मैकेनिकल फाल्ट दुरूस्त किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि तकनीकी खराबी आने के कारण बस में ब्रेक कम लगी। चालक ने स्थिति का भांपते हुए बड़ा हादसा टला दिया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

-नम्होल से सुभाष ठाकुर की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App