बिलासपुर में हाईटेक शहीद स्मारक का काम लटका

By: Jul 27th, 2019 12:10 am

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सवाल उठने पर वन मंत्री ने जिला प्रशासन को दिए पूरी स्थिति का जायजा लेने के आदेश

बिलासपुर—देश की खातिर शहादत का जाम पीने वाले शूरवीरों को समर्पित बिलासपुर शहीद स्मारक का काम लटक गया है। पूर्व सैनिक परिवारों के साथ हरेक वर्ग की ओर से इस पुनीत कार्य में यथासंभव सहयोग दिया गया है। कई दानी सज्जनों ने निर्माण कार्य के लिए हजारों रुपए नकद राशि तो कइयों ने ईंट और सरिया भेंट किया है। खास बात यह है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और अफसरों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सहयोग किया है, लेकिन विडंबना यह है कि निर्माण कार्य के लिए दानस्वरूप दी गई इतनी सामग्री आखिरकार है कहां। इसका सवाल न तो सरकार और न ही जिला प्रशासन के पास। शुक्रवार को बिलासपुर में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से यह सवाल उठाया गया तो उनके पास भी इसका कोई सही जवाब नहीं था। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। जिला प्रशासन ही सही जानकारी दे पाएगा। उन्होंने मौके पर ही जिला प्रशासन को निर्माण कार्य का जिम्मा संभालने वाली एनजीओ के साथ बैठक कर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही वन मंत्री ने स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर से भी इसके बारे में प्रशासन से फीडबैक लेने व अगली कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बता दें कि एक एनजीओ इस कार्य को देख रही है। एनजीओ की तरफ से आमजन के सहयोग से बिलासपुर के शहीद स्मारक को हाईटेक बनाने की योजना पर काम शुरू किया गया। इसका डिजाइन भी तैयार करके मीडिया में सार्वजनिक किया गया है। इसके तहत बिलासपुर में बनने वाला स्मारक उत्तर भारत का ऐसा पहला हाईटेक स्मारक बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App