बिलासपुर में हिम स्वेन का आफिस जला

शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी ने बरपाया कहर, 40 लाख से ज्यादा की संपत्ति पलभर में स्वाह

 बिलासपुर —बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय में स्थित हिम स्वेन कार्यालय जलकर स्वाह हो गया है।  आग लगने से 40 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आगजनी की यह घटना मंगलवार सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर हिम स्वेन कार्यालय में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल पर आ पंहुची। यहां कमरे से आग की उठती लपटों पर काबू पाने के लिए टीम को करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि दमकल विभाग ने आग की लपटों पर तो काबू पा लिया, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर सवाह हो चुकी थी। दमककल विभाग बिलासपुर के जिला फायर केंद्र अधिकारी सुभाष चंद मिश्ररा ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान दस लाख से ज्यादा की संपत्ति को बचा लिया गया है। हालांकि इस पूरी घटना के बाद हिम स्वेन कार्यालय से जुडे़ सभी कार्यालयों की इंटरनेट सेवा ठप हो गई है। उपायुक्त कार्यालय का सारा ऑनलाइन काम बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि इस कक्ष में आग लगने से इंटरनेट कंट्रोलर सिस्टम, कुर्सी टेबल व पंखे सहित अन्य संपत्ति हुई स्वाह हुई है। लाखों रुपए की लागत से ये नियंत्रण कक्ष तैयार किया गया था। यहीं से जिला के सभी सरकार कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी हुई थी। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रही है कि यहा स्थित बैटरियों ने आग नहीं पकड़ी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। कार्यकारी उपायुक्त बिलासपुर विनय धीमान ने बताया कि हिम स्वेन कार्यालय में आगजनी की यह घटना सुबह पांच से छह बजे के बीच पेश आई है। कार्यालय गैलरी में स्थित होने के चलते यहां आग लगने की सूचना करीब साढे नौ बजे ही मिल पाई। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि आग के 40 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं कार्यकारी उपायुक्त ने एसडीएम सदर को इस घटना की पूरी जांच करने के आदेश दिए गए है। चूंकि आग लगने के बाद कनेक्टिविटी बंद हो गई है। ऐसे में लोगों के कार्य बाधित न हों इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल अभी तक कार्यालय में आग लगने की घटना शार्ट सर्किट ही बताई जा रही है।