बिहार में जदयू की भाजपा को चुनौती

By: Jul 23rd, 2019 12:04 am

एक चुनाव अकेले लड़कर देख लें, सच्चाई पता चल जाएगी

पटना -बिहार में भाजपा और जदयू के बीच मोदी सरकार पार्ट-2 के गठन से लेकर अभी तक टकराहट की कितनी खबरें आती रही हैं, लेकिन अब राज्य की सत्ता पर काबिज दोनों गठबंधन दल खुलकर एक-दूसरे को चुनौती देने में लगे हैं। जदयू के महासचिव और पूर्व सांसद पवन वर्मा ने भाजपा को आगामी 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की चुनौती दी है। वर्मा ने एक बयान में कहा कि हम लोग देख रहे हैं कि भाजपा के कुछ नेता नीतीश सरकार से समर्थन वापसी की धमकी दे रहे हैं। उन्हें अकेले होकर एक चुनाव लड़ लेना चाहिए, चुनावी परिणाम समझ आ जाएगा। बता दें कि भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने नीतीश सरकार पर बीते दिनों हमला बोलते हुए पार्टी आलाकमान से भाजपा-जदयू गठबंधन पर अविलंब फैसला करने का अनुरोध किया था। राय ने कहा था कि बिहार में भाजपा के पास इतनी ताकत है कि बिहार में वह अपने बल-बूते बहुमत हासिल कर सकेगी, जिस पर पलटवार करते हुए पवन वर्मा ने यह बयान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App