बिहार में मिले सुजानपुर से भागे बच्चे

जून में बाल आश्रम से फरार हो गए थे चार मासूम

हमीरपुर  – सुजानपुर बाल आश्रम से फरार चार में से दो अन्य बच्चों को पुलिस ने बिहार के गया में पकड़ लिया है। इनमें से एक को लेकर पुलिस टीम वापस हमीरपुर आ रही है, जबकि दूसरे बच्चे ने आश्रम में आने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह बच्चा बिहार के गया का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जबकि दूसरे बच्चे को लेकर पुलिस टीम वापस हमीरपुर आ रही है। यह बच्चा भोटा (हमीरपुर) का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक 9-10 जून की मध्यरात्रि सुजारपुर बाल आश्रम से चार बच्चे दीवार फांदकर बाल आश्रम से भाग गए थे। इन चारों की पहचान अशोक कुमार निवासी बिहार, जगजीत निवासी हमीरपुर, महेंद्र कुमार निवासी जिला कांगड़ा बैजनाथ व विक्रांत निवासी ऊना के रूप में हुई थी। पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद दो बच्चों महेंद्र और विक्रांत को दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया था, जबकि दो का सुराग नहीं लगा था। फरार दो अन्य बच्चों में एक बिहार के गया का था, इसलिए पुलिस ने बिहार में दबिश दी। वहां दो अन्य बच्चों को भी पकड़ लिया गया। बताते हैं कि अशोक कुमार निवासी गया (बिहार) ने वहां चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के समक्ष कहा है कि वह वापस बाल आश्रम में नहीं जाना चाहता। उसने कहा है कि उसे पढ़ने के लिए कहा जाता है और वह पढ़ना नहीं चाहता। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब हमीरपुर के रहने वाले युवक को लेकर वापस ला रही है।