बीएससी फर्स्ट ईयर की मैरिट लिस्ट जारी

हमीरपुर—पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर ने बीएससी फर्स्ट ईयर की पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है, जबकि आर्ट्स संकाय के छात्रों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दी गई। मैरिट लिस्ट छात्र कालेज काउंटर पर फीस जमा करवाने में लग गए हैं, ताकि उनकी सीट पक्की हो सके। कालेज काउंटर पर देर शाम तक छात्रों की फीस जमा होती रही। बता दें कि हमीरपुर महाविद्यालय ने सोमवार को बीएससी फर्स्ट ईयर की पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र अपने अभिभावकों सहित सुबह नौ बजे ही कालेज पहुंच गए थे। जैसे ही मैरिट लिस्ट जारी की गई, तो छात्र मैरिट लिस्ट में नाम ढूंढने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। जिन छात्रों के नाम मैरिट लिस्ट में शामिल थे, उन्होंने कालेज कमेटियों से अपना फार्म प्राप्त कर काउंटर पर जमा करवा दिए हैं, ताकि उनकी सीट पक्की हो सके। अगर फिर भी कालेज में बीएससी फर्स्ट की कोई भी सीट खाली रहती है, तो दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि कालेज की बीएससी फर्स्ट की सभी सीटें अगर पहली मैरिट में ही भर गई, तो दोबारा मैरिट लिस्ट नहीं निकाली जाएगी। यही नहीं आर्ट्स संकाय में छात्रों की मैरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। क्योंकि आर्ट्स संकाय में छात्रों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दी गई है। कालेज में आर्ट्स संकाय में  दो-तीन विषयों को छोड़कर बाकी विषयों में अधिकतर सीटें खाली पड़ी हैं। कालेज प्रबंधन भी आर्ट्स संकाय की सीटें भरने में लगा हुआ है, ताकि खाली सीटों को भरा जा सके।