बीच सड़क पलटा ट्राला

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते कलैहली में एक ट्राले के पलटने से चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग करीब दो घंटे तक ठप रहा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब यह ट्राला कुल्लू की ओर आ रहा था तो अचानक नियंत्रण खोने से पलट गया। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ है। ट्राले के पलटने से यहां पर घटों की वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। भुंतर से बजौरा तक दोनों ओर से लंबी कतारें वाहनों की लग गइर्ं और लोगों को भारी परेशानी हुई और तो और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार चंदेल को यहां पर पहुंुचना पड़ा और जाम को खोलना पड़ा। बताया जा रहा है कि ट्राले में फोरलेन के कार्य हेतु मशीनरी लाई जा रही थी। इन दिनों फोरलेन के काम के कारण भारी भरकम मशीनरी यहां पर पहुंच रही है। हालांकि इन भारी भरकम वाहनों के कारण लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रात के समय सफर करने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए गए हैं, लेकिन नियमों को ताक पर रख एजेंसियां पीक आवर्स और दिन के समय ही इन मशीनरियों व भारी भरकम वाहनों को यहां पहुंचा रही हैं। इसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मंगलवार को भी इसी प्रकार की दिक्कतों से लोगों को दो-चार होना पड़ा तो पुलिस को भी जाम से निपटने के लिए घंटों तक पसीना बहाना पड़ा। लोगों ने जिला प्रशासन से इस प्रकार की मशीनरी को रात के समय लाने के लिए एजेंसियों को फिर से निर्देश देने की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस ने ट्राले के पलटने को लेकर संबंधित कार्रवाई आरंभ कर दी है और कैसे ट्राला पलटा इसकी भी तहकीकात भुंतर पुलिस द्वारा की जा रही है। बहरहाल, भारी भरकम ट्राले के पलटने से मंगलवार को एनएच पर वाहनों की रफ्तार घंटों तक थमी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App