बीपीएल चयन पर भड़के पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

गगरेट—पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने बीपीएल सूची चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी में सत्ता के प्रभाव में बीपीएल चयन को लेकर पिक एंड चूज की नीति अपनाई गई है। पंचायत प्रधानों को सत्ता का प्रभाव दिखाकर ऐसे लोगों को बीपीएल सूची से बाहर करने पर मजबूर किया गया कि कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का नारा तो दे रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार भाजपा से जुड़े लोग समाज में जाति, क्षेत्र व राजनीतिक दल के नाम पर भेदभाव कर रहे हैं उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कथनी व करनी में साफ अंतर झलक रहा है। यहां आयोजित पत्रकारवार्ता में कुलदीप कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी की विभिन्न पंचायतों में बीपीएल सूची के चयन को लेकर सत्ता के दबाव में भारी भेदभाव हुआ है। कई पंचायतों में भाजपा विचारधारा से जुड़े लोगों को बीपीएल सूची में डालने का इतना दवाब था कि इसके लिए सारी हदें ही पार कर दी गईं। कुछ लोगों को बीपीएल सूची में जोड़ने के लिए पात्र लोगों को भी दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिनों में गरीब व पात्र लोगों को याद करने वाली भाजपा अकसर सत्ता में आते ही धन्नासेठों के हाथों में क्यों खेलने लगती है, यह बात भाजपा नेताओं को आम जनता को बतानी चाहिए। इन लोगों के पास सारे साधन सुविधाएं हैं वे लोग आज भाजपा को गरीब लग रहे हैं और जिनके पास दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ नहीं है वे अचानक क्यों भाजपा नेताओं को साधन संपन्न लगने लगे यह बात भी समझ से परे है। उन्होंने भाजपा नेताओं को आगाह किया कि हर चीज में राजनीति न लेकर आएं अन्यथा आने वाले समय में भाजपा को पछताना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App