बुडै़ल में कैदी से मिली चरस

चंडीगढ़—बुडै़ल जेल में बंद एक युवक को एक मामले को लेकर जिला अदालत में पेशी पर लाया गया। वहीं पेशी पूरी होने के बाद जब युवक को दोबारा जेल में ले जाया गया, तो उसकी चेकिंग की गई। इस दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब युवक के पास से 4.5 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक का नाम पवन बताया जाता है, जो कि सेक्टर-37 का रहने वाला है और इस समय जेल में बंद चल रहा है। बताते हैं कि युवक पवन ने चरस छुपाकर रखी हुई थी, जो कि सघन तलाशी के बाद पुलिस को मिली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ  चरस को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पवन कुमार थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत रेहड़ी लगाता था, जिसकी अगस्त 2016 में एस्टेट ऑविऊस के कर्मियों से हाथापाई हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी पवन कुमार के खिलाफ  सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने का का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। बाद में 10 महीने के बाद करीब पवन कुमार की जमानत हो गई थी और उसे पेशी पर आने को कहा गया था, लेकिन पवन पेशी पर नहीं जा रहा था। जिसके कारण कोर्ट ने पवन को भगोड़ा करार दे दिया था, जिसके बाद पुलिस ने भगोड़ा घोषित पवन को फिर से गिरफ्तार कर लिया था।