बेसहारा पशुओं के गले में बांधे रेडियम के पटे

बंगाणा –पशुपालन विभाग उमंडल बंगाणा व अति निर्धन पशुपालक कल्याण समिति ने बेसहारा पशुओं के चलते हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम के पट्टे लगाए है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सतिंद्र ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी निखिल ठाकुर, डा. अभिनव सोनी, वैटरिनरी फार्मासिस्ट अर्जुन सिंह, विक्रम सिहं आदि उपस्थित रहे। शनिवार को विभिन्न स्थानों पर जाकर सड़क किनारे घूम रहे गोवंश के गले में रेडियम के पट्टे लगाए है। गौरतलब है कि उक्त रेडियम के पट्टे लगने से रात के अंधेरे में खड़े बेसहारा पशुओं की पहचान आसानी से पाएगी। इससे सड़क हादसों पर भी अंकुश लग सकेगा। पिछले वर्ष भी बंगाणा उपमंडल से गोवंश के गले में रेडियम के पट्टे लगाने का अभियान शुरू किया गया था। इसके सकारात्मक परिणाम आए थे।