बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 112वां स्थापना दिवस

By: Jul 24th, 2019 12:03 am

सुखना लेक पर लगाया फ्री मेडिकल कैंप, केक काटकर मनाया जश्न

चंडीगढ़ -बैंक ऑफ बड़ौदा नवगठित अंचल चंडीगढ़ ने 112वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बैंक के इस खास दिन की शुरुआत सुखना झील पर वौकेथौन से हुई, जिसमें अंचल प्रमुख एमएल रोहिल्ला, उपअंचल प्रमुख ओपी खटकड़, उपमहाप्रबंधक जेडआईएडी गुरमीत सिंह, चंडीगढ़ क्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक देवराज बंसवाल समेत अंचल कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय व स्थानीय शाखाओं के बड़ौदियन सदस्यों ने प्रतिभागिता की। सुखना झील पर स्टाफ  सदस्यों के साथ आम जनता के लिए भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। तत्पश्चात अंचल कार्यालय में केक काटकर बैंक के सालगिरह का जश्न मनाया गया। इसके बाद एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें अंचल, क्षेत्र व शाखाओं के सदस्यों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और एक अलग ही समा बांध दिया। इस खूबसूरत सांस्कृतिक शाम की शुरुआत अंचल प्रमुख एमएल रोहिल्ला के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने बैंक की 112 वीं वर्षगांठ पर प्रबंधन की कसौटियों पर खरे उतरने के आश्वासन का तोहफा दिया। सभी प्रस्तुतियों के पश्चात तमाम रंग-बिरंगी छटाओं वाली प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया और आखिर में उप अंचल प्रमुख ओपी खटकड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App