बॉन ने की न्यू हैल्थ ब्रैड की शुरुआत

By: Jul 17th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -एफएमसीजी भारतीय अर्थव्यवस्था में चौथा सबसे बड़ा उद्योग है और यह 13 प्रतिशत की लगातार गति से बढ़ रहा है, यह उद्योग जिस दौर से गुजर रहा है बॉन ग्रुप उसे भुनाने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। अपनी नवीनतम पेशकश न्यू  हैल्थ ब्रैड के लिए पंजाब स्थित अग्रणी एफएमसीजी ब्रांड ने मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर को इस ब्रांड के साथ जोड़ा है, जो लंबे समय से दर्शकों के बीच हैल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए जानी जाती हैं। चंडीगढ़ में एक राउंड टेबल मीटिंग म, कंपनी ने अपने विभिन्न, प्रोडक्ट्स  ब्रैड, बिस्किट, केक और रस्क की विभिन्न श्रेणी के साथ अगले तीन वर्षों में 1000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की घोषणा भी की। हेल्थ और टेस्ट में बेहतरीन माना जाने वाला ला अमरीकाना गॉरमेंट, जिसमें ब्रैड और बेकरी उत्पाद है, जिसमें किसी भी तरह के प्रिजवेर्टिव; नो एडेड प्रिजर्वेटिवद्ध का प्रयोग नहीं किया गया है, यह लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और अब न्यू  हैल्थ को बाजार में उतारने की तैयारी है। न्यू हैल्थ रेंज के उत्पाद साबुत अनाज का प्रयोग करके बनाए जाने वाले हैल्दी उत्पाद हैं, जो स्वास्थ्य की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के ब्रैड की पेशकश करते हैं, इस रेंज के साथ ही बॉन ब्रैड इंडस्ट्री में क्रांति लाने के लिए भी दृढ़ संकल्प है। अमरिंदर सिंह डायरेक्टलर बॉन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने इस अवसर पर कहा कि हमने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों की बदलती मानसिकता को ध्यान में रखते हुए एक नई रेंज पेश की है। उपभोक्ता बेहतर और स्वास्थ्यवर्द्धक खाद्य विकल्पों की तलाश में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App