भक्तों के लिए सज गया गसोता महादेव

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—भोलेनाथ के भक्तों के लिए गसोता महादेव मंदिर का श्रृंगार किया गया है।  सावन महीने में महादेव के भक्तों की रोजाना मंदिर में भीड़ उमड़ेगी। एक माह तक लगातार शिवलिंग का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक होगा। बिल्वपत्री, भांग भोलेनाथ को चढ़ाने भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करेंगे। सावन महीने से पहले ही शिवालयों को सजा दिया गया है। बड़े मंदिर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालय भी सजाए गए हैं। शिव मंदिरों में शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाएगी। सबसे ज्यादा भीड़ प्राचीन पांडव काल से जुड़े गसोता महादेव मंदिर मंे उमडे़गी। मंदिर का कोना कोना बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठेगा। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लाइनों में लगकर भक्त अपने भगवान का दीदार करेंगे। गसोता महादेव के महंत श्री राघवानंद जी महराज ने बताया कि गसोता महादेव में 22 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक शिवमहापुराण का आयोजन होगा। शिवगाथा सुनने के लिए यहां हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं शिव मंदिर हमीरपुर मंे भी भक्तों की बुधवार सुबह भीड़ उमड़ेगी। यह मंदिर भी प्राचीन मंदिर में शामिल है। पुराणों के अनुसार पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान गसोता महादेव मंदिर में कुछ समय व्यतीत किया था। इसके चलते आज भी गसोता महादेव मंदिर में लोगों की आस्था कूट-कूट कर भरी है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की बेहतर सुविधा हर दिन होती है। गसोता महादेव मंदिर में शिवलिंग हजारों साल से स्थापित है। लोगों के अनुसार एक बार एक किसान गसोता गांव में अपने खेत में हल जोत रहा था। उस दौरान हल किसी वस्तु से टकराया तो वहां जलधारा निकली। बाद में दोबारा हल टकराया तो दूध निकला। तीसरी बार जब हल टकराया तो खून निकला तो किसान की आंखों की रोशनी चली गई। बाद में किसान को इस संदर्भ में आए सपने के अनुसार वहां स्वयंभू शिवलिंग निकला तथा उसे स्थापित करने के लिए कहा गया। ग्रामीणों के सहयोग से किसान ने इसे गसोता में शिवलिंग स्थापित किया तथा अपने लिए अभयदान मांगा जो पूरा हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App