भगवान का फरमान : 40 साल से नहीं धोए बाल

By: Jul 19th, 2019 12:06 am

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने शरीर के साथ एक्सपेरिमेंट करने का शौक होता है। ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बालों को आज तक नहीं धोया और न ही कटवाया है। दरअसल, मुंगेर जिला के सकल देव टुड्डू पिछले 40 वर्षों से न अपने छह फीट लंबे बाल धोए हैं और न ही इन्हें काटा है। उनके 6 फीट के लंबे बालों में लटे पड़ चुकी हैं। उन्होंने अपने बालों को 40 सालों से इसलिए नहीं काटा क्योंकि उन्हें भगवान ने कहा था। उनका कहना है कि उनके सपने में भगवान आए थे और उनसे कहा था कि इसे कभी भी न काटें और न ही इसे धोएं। सकल अपने सिर के ऊपर बालों की चटाई बिछाकर रखते हैं। उन्हें भगवान ने सपने में उन्हें जटाधारी होने का आशीर्वाद दिया था और कहा था कि बाल न काटे और शराब पीना छोड़ दें। वहीं उनके पड़ोसी उन्हें सम्मान देने के लिए महात्मा जी बुलाते हैं। बालों को धूल मिट्टी से बचाने के लिए सकल जब भी बाहर जाते हैं तो अपने बालों को एक सफेद कपड़ों में बांध लेते हैं। अगर ऐसा नही करते तो बाल जमीन पर लहराने लगते हैं। सकल निसंतान दम्पत्तियों के लिए घर पर दवाइयां तैयार करते हैं, लोग उनसे दूर दूर से मिलने और उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए आते हैं। सकल देव ने 31 वर्षों तक वन विभाग के लिए काम किया है और अपनी पत्नी, तीन बेटों, तीन बेटियों और सात पोते-पोतियों के साथ रहते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App