भरमौर को जल्द मिलेगा आयुर्वेदिक अस्पताल

By: Jul 9th, 2019 12:11 am

भरमौर—स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने सोमवार को उपमंडल मुख्यालय में 76 लाख रुपए की अनुमानित धनराशि से निर्मित होने वाले दस बिस्तरों के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की विधिवत तरीके से आधारशिला रखी। इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी लाभांन्वित होगी। इस अस्पताल भवन के निर्मित होने के बाद तीन विशेषज्ञ चिकित्सक काम करेंगे, जिसमें शल्य व पंचकर्म चिकित्सक और महिला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। विपिन सिंह परमार ने कहा कि आयुर्वेदिक एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। वर्ष 1950 से पहले पूरे भारतवर्ष में इसी पद्धति से लोगों का उपचार किया जाता था। इस पद्धति को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार भी कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 21 जून को प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाता है, जो कि आयुर्वेद का अभिन्न अंग है। इस चिकित्सा पद्धति का मुख्य उद्देश्य रोगों के उपचार के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य की भी रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर उपमंडल  स्तर पर नेशनल आयूष मिशन के तहत 50 बिस्तर वाले अस्पताल खोलने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर हलके के विधायक जियालाल कपूर, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल, एडीएम पीपी सिह, जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, सीएमओ चंबा डा. वाईडी शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्यप्रसाद शर्मा, टीएसी मेंबर राकेश जर्याल व मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App