भराड़वीं के सतीश ने चमकाया नाम

By: Jul 14th, 2019 12:05 am

चुराह—उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत चरड़ा के भराड़वीं गांव से संबंध रखने वाले सतीश कुमार ने जेआरएफ  की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुराह का नाम रोशन किया है। सतीश कुमार पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में अध्य्यनरत थे। और कड़ी मेहनत व लगन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। सतीश कुमार ने जेआरएफ  की परीक्षा समाजशास्त्र विषय में उत्तीर्ण की है। सतीश कुमार पिछली बार जेआरएफ  की परीक्षा में सतीश कुमार मात्र कुछ अंकों से इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए थे, लेकिन सतीश कुमार ने अपने हौसले बुलंद कर कड़ी मेहनत की। और आज परिणामस्वरूप चुराह को गौरवान्वित कर दिया। बता दें कि सतीश कुमार के पिता खूबी नंद, जो कि पुलिस विभाग में कायर्रत थे, का सेवाकाल के दौरान ही वर्ष 2015 में स्वर्गवास हो गया था। मगर सतीश के बडे़ भाई ने प्रोत्साहित करते हुए उसकी शिक्षा का बीड़ा उठाया। सतीश ने दिन रात मेहनत कर अपने पिता के सपने को आज पूरा कर ये मुकाम हासिल किया। सतीश कुमार की माता गृहिणी हैं। उधर, सतीश कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व बड़े भाई सहित अपने अध्यापकों दिया है, जिन्होंने प्रोत्साहित व तराश कर इस काबिल बनाया। बहरहाल, भराड़वीं गांव के सतीश कुमार ने जेआरएफ  की परीक्षा उत्तीर्ण समाजशास्त्री बनकर चुराह का नाम पूरे प्रदेश में चमकाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App