भराड़ी अस्पताल में एक्स-रे रूम पर लटका ताला

By: Jul 18th, 2019 12:10 am

मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा, घुमारवीं-बिलासपुर-हमीरपुर में करवाने पड़ रहे एक्स-रे

भराड़ी—उपतहसील भराड़ी के तहत करीब 25 पंचायतों का केंद्र बिंदु भराड़ी अस्पताल में एक्स-रे मशीन के ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि मशीन पिछले करीब डेढ़ माह से एक्स-रे टेक्नीशियन के बीमार हो जाने की दशा में बंद पड़ी हुई है, क्योंकि उसे चलाने वाला अब दूसरा कोई और नहीं है। आलम यह है कि गरीब लोगों को एक्स-रे के लिए घुमारवीं, बिलासपुर या फिर हमीरपुर के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है,  जबकि विभाग अभी तक मशीन के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का प्रबंध नहीं कर पाया है।  स्थानीय निवासी राहुल ठाकुर, राकेश सोनी, जसवंत सिंह, धीरज कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, राकेश ठाकुर, सुनील राणा, अजय कुमार, सुरेंद्र व शशि सहित दर्जनों लोगों ने समस्या का इजहार करते हुए बताया कि भराड़ी में एक्स-रे मशीन के न चलने से क्षेत्रभर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बड़ी मुश्किल से भराड़ी तक तो पहुंच जाते हैं, लेकिन  घुमारवीं या बिलासपुर जाने का नाम सुनते ही उनके पसीने छूटने लगते हैं।  लोगों ने बताया कि अभी तक विभाग इस एक्स-रे मशीन के संचालन को लेकर विफल रहा है, क्योंकि इससे पहले तो यह बिजली के समुचित लोड न होने के कारण बंद रहती थी।  तब लोड का बहाना होता था और अब  टेक्नीशियन के बीमार हो जाने के कारण मशीन बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कि वैसे तो स्वास्थ्य विभाग व सरकार बडे़-बड़े दावे करती है, लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आती है। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। आलम यह है कि अस्पताल के अंदर मरीजों को मच्छर काट रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App