भागसूनाग में भू-स्खलन से आठ माह की बच्ची की मौत, 7 घायल

By: Jul 21st, 2019 12:07 am

मकलोडगंज – पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज के भागसूनाग मंदिर के पास शनिवार को भू-स्खलन से एक परिवार मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में आठ माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। यह अभागा परिवार ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर गांव का है, जो कि मकलोडगंज घूमने आया था। जानकारी के मुताबिक परिवार के आठ सदस्य भागसूनाग मंदिर में दर्शन करने के बाद झरने की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में वाटरफॉल के पास अचानक भू-स्खलन हुआ, जिससे सभी लोग मलबे की  चपेट में आ गए। इस प्राकृतिक आपदा में आठ माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं अन्य सातों सदस्यों को चोटें लगी। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टीएमसी रैफर कर दिया गया। इसके बाद टीएमसी में आठ माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, घायलों का उपचार चल रहा है। मृतका की पहचान आठ माह की लवदीप पुत्री अच्छर सिंह के रूप में हुई है। वहीं, घायल अच्छर सिंह और उनकी पत्नी सुनीता, जगपाल सिंह, उनकी पत्नी ऊषा देवी व उनके तीन बच्चे सात साल का प्रीत, छह साल की वंशिका तथा तीन साल का अर्नव टीएमसी में उपचाराधीन हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App