भाजपा का एजेंडा सिर्फ विकास

ऊना—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंगलवार को धन्यवाद और सदस्यता अभियानों के तहत ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के बहडाला, लोअर देहलां, और रायपुर सहोड़ां गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सत्ती ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का एक मात्र एजेंडा देश और देशवासियों का विकास है। यही कारण है कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें नीति निर्माण करते समय आम जनमानस के उत्थान और विकास के हर पहलु का ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने शौचालय निर्माण से लेकर आवास योजना, बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाओं समेत तमाम योजनाएं देश के किसानों, गरीबों व अति पिछड़े लोगों के हितों को पूरा करने के लिए ही बनाई हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकारें सभी लोगों को समानता के भाव से न केवल आगे बढ़ने के मौके प्रदान कर रही हैं, बल्कि पिछड़े लोगों को भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर बल दिया जा रहा है। सत्ती ने तीनों पंचायतों में लोकसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं द्वारा अनुराग ठाकुर को भारी भरकम लीड दिलाने के लिए आभार भी जताया। वहीं हिमाचल को भी विशेष रूप से तरलीह देते हुए हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं केंद्र से मिली हैं। जिससे प्रदेश का विकास भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं आम जनता के लाभ के लिए शुरू की हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है।