भारत से सामान खरीदेगा अमरीका

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – व्यापार पर तनाव बढ़ने के बीच स्पोर्ट्स गुड्स, टॉयज, स्टेशनरी, केबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स के अमरीकी आयातक भारतीय कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं। ये कंपनियां पहले चीन से माल खरीद रही थीं, लेकिन व्यापार युद्ध की वजह से अब चीन से इन आइटम्स का आयात महंगा हो गया है, इसलिए अमरीका के आयातक भारतीय कंपनियों का रुख कर रहे हैं। अमरीका किचेन एक्सेसरीज और फुटवियर सहित कम से कम सात प्रोडक्ट्स का चीन के बजाय भारत से आयात करने पर विचार कर रहा है। इस बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि अमरीका के आयातकों ने हमारे कुछ प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी दिखाई है। चीन के सामान पर अमरीका के टैरिफ बढ़ाने के बाद एक जगह खाली हुई है। वियतनाम और कंबोडिया के कदम उठाने से पहले हम इसे भरना चाहते हैं। हमारे पास इस मौके को भुनाने के लिए लगभग छह महीने हैं। भारत ने पिछले वित्त वर्ष में 1.5 अरब डालर के ऐसे आइटम अमरीका भेजे थे। इनकी डिमांड बढ़ने की संभावना के कारण इंडस्ट्री अपनी कपैसिटी में वृद्धि करना चाहती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस के प्रेजिडेंट शरद कुमार सर्राफ ने बताया कि हमें खिलौनों, फुटवियर, अपैरल और इंजिनियरिंग गुड्स के लिए अमरीका से बड़ी संख्या में इनक्वायरी मिल रही हैं। इन प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट 25 पर्सेंट तक बढ़ने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App