भावानगर में गिरी चट्टानें, एनएच बंद

By: Jul 22nd, 2019 12:04 am

 भावानगर —भावानगर के समीप एनएच-5 भारी चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मार्ग अवरुद्ध होनेसे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। यात्री अस्थायी रास्ते से जान जोखिम में डाल ब्लाक प्वाइंट पार करते नज़र आए। बसें छोड़ यात्रियों को मजबूरन 2500-3000 रुपए देकर टैक्सी से अपने गंतव्य तक पंहुचना पड़ा। हालांकि एनएच प्राधिकरण द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास शुरू कर दिए गए, परंतु उक्त मार्ग के सोमवार शाम तक ही बहाल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इन दिनों सड़क को चौड़ा करने का कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसके चलते इस प्रकार की समस्याएं बार-बार आ रही हैं। एनएच प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग बहाल करने के लिए विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है। दोनों ओर से दो कंप्रेशर व दो एलएनटी मशीनें तथा दस मजदूर मार्ग बहाल करने में जुटे हैं। पूरी उम्मीद है कि सोमवार दोपहर तक मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

तीसा में नाले में बहा ग्रामीण

तीसा —तीसा की मंगली पंचायत में नाले के तेज बहाव में बहने से ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायण सिंह पुत्र चेतराम वासी गांव जालू के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तीसा अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जालू गांव का नरैण सिंह काम के सिलसिले में हैलरा गया हुआ था। घर वापसी के दौरान बीच राह में पड़ने वाले सिगसेउ नाले को पार करते वक्त पांव फिसलने से अनियंत्रित होकर वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों संग उसकी तलाश आरंभ की। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से नाले में छेडे़ सर्च आपरेशन के दौरान घटनास्थल से करीब चार-पांच किलोमीटर दूर खोली में शव बरामद किया। इसी बीच घटना की सूचना तीसा पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही परिजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटूंगरू ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App