भुंतर बेली ब्रिज की प्लेट फिर उखड़ी

By: Jul 20th, 2019 12:05 am

भुंतर –जिला कुल्लू के भुंतर बेली ब्रिज की प्लेंटंे फिर उखड़ गई हंै। वाहन चालकों व प्रशासन के लिए गले की फांस बना यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है। शुक्रवार को दोपहर बाद पुल की एक प्लेट अचानक उखड़ गई। लिहाजा, तुरंत यहां से यातायात को बंद करना पड़ा और देर शाम को इसे बहाल किया गया। इसके बाद लोनिवि के मेकेनिकल विंग की टीम यहां पर पहुंची और प्लेटों को जोड़ने का काम आरंभ करवाया। वैैली ब्रिज का नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अबकी बार चरम पर चल रहे कृषि-बागबानी के दौरान अड़ंगा डालने की तैयारी कर ली है। इससे किसानों-बागबानों के साथ कारोबारी भी भड़क उठे हैं। किसानों के अनुसार अगर सीजन के दौरान पुल प्रभावित हुआ तो उन्हें भारी नुुकसान उठाना पड़ेगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो प्लेट उखड़ी है व कुछ दिनों से जबाब दे रही थी लेकिन विभाग इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा था। शुक्रवार को प्लेट टूटने के बाद यहां पर वाहनों की रफ्तार रुक गई। थाना भुंतर की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को यहां से बंद करवाया। इसके कारण वाहनों को घंटों तक जाम मंें फंसे रहना पड़ा तो कई वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्गों से गुजारा गया। हालांकि देर शाम को यातायात को बहाल कर दिया गया। भुंतर के इस पुल पर स्थानीय लोगों में फिर से गुस्सा है। लोगों ने यहां पर बनने वाले नए पुल के निर्माण में हो रही देरी पर फिर से प्रशासन को घेरा है। नए पुल को लेकर यहां सड़क पर जनता उतरी है तो सियासी स्तर पर भी मामला गरमाया है।  भुंतर पुलिस के प्रभारी विकास कुमार के अनुसार पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई थी और पुल को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा था जिससे कोई दुर्घटना न हो। वहीं,लोनिवि की एनएच विंग के अधिशाषी अभियंता महेश राणा ने बताया कि पुल की प्लेट टूटी थी और इसे ठीक करवाया गया है। बहरहाल, भुंतर का वैली ब्रिज फिर से जवाब दे गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App