भुंतर में कचरे के ढेर पर कारोबार

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू की भुंतर मंडी में कचरे के ढेर पर किसानों-बागबानों के उत्पाद बिक रहे हैं। जहां कहीं फैला कचरा किसानों-बागबानों व कारोबारियों को चिढ़ा रहा है तो साथ ही गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहा है। यहां पर एपीएमसी कुल्लू ने जिस एजेंसी को सफाई का जिम्मा सौंपा है और इसकी एवज में भारी भरकम राशि वसूली जाती है उस एजेंसी के कर्मी सब्जी मंडी की सफाई में रुचि नहीं ले रहे हैं। लिहाजा, किसान-बागबान और कारोबारी भड़क उठे हैं। मंगलवार को भुंतर के आढ़तियों और किसानों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और एपीएमसी को दो टूक कहा है कि सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए अन्यथा इसका एपीएमसी का घेराव किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को भी उक्त एजेंसी ने यहां पर सफाई नहीं की और इसके बाद सुबह भी जहां कहीं कचरा ही कचरानजर आया। आढ़तियों राम पाल, खुशहाल ठाकुर, श्याम लाल, खजाना राम आदि के अनुसार इस बारे में कर्मियों को कई बार अवगत भी करवाया गया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। और तो और कुछ आढ़तियों ने तो यहां तक आरोप लगाए कि सफाई एजेंसी के कर्मी देर शाम को ही टल्ली हो गए थे और इसके चलते ही इन्होने सफाई नहीं की। मंगलवार को कारोबारी और आढ़ती गुस्से में नजर आए। इनके अनुसार सफाई कर्मियों को भारी भरकम फीस इसकी एवं में दी जाती है जो किसानों की जेब से कटती है। बता दें कि सब्जी मंडियों की सफाई को लेकर एपीएमसी ने हाल ही में विभिन्न एजेंसियों को काम सौंपा था लेकिन भुंतर में जिस एजेंसी को काम सौंपा है उसकी कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में है। इसके अलावा सरकार के सफाई अभियान मिशन को भी एजेंसी की हरकतों से  झटका लग रहा है। इसके अलावा किसानों-बागबानों का कहना है कि कचरे के ढेर के बीच उत्पादों को रखा गया और इससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। किसानों ने एपीएमसी से आग्रह किया है कि सफाई का कार्य कर रही एजेंसी से सफाई व्यवस्था माकुल की जाए। उधर, एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया के अनुसार भुंतर में सफाई एजेंसी हर रोज सफाई करती है लेकिन मंगलवार को क्यों सफाई नहीं हुई इसका जवाब मांगा जा रहा है और तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App