भुंतर में शनि भजनों पर झूमे दर्शक

कुल्लू—भुंतर में शनि जागरण कमेटी की तरफ  से ऑटो यूनियन भुंतर व स्थानीय जनता के नेतृत्व में जगराता करवाया गया। भजन मंडली के कलाकार युवराज,  वेदराम राम,  प्रीतपाल प्रेमी,  दिले राम व सैंज के मशहूर ढोलक मास्टर व स्टार कलाकार लाल सिंह ठाकुर के भजनों को सुनने के लिए भुंतर शहर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोग जगराते में उमड़े। पंडाल पर पहुंचे ही ग्राम पंचायत बड़ा भुईन की प्रधान उषा ठाकुर, बशौंणा की प्रधान आशा ठाकुर, भुईन की प्रधान नंदा व जानी-मानी हस्तियों का जागरण कमेटी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और शनिदेव के काले मफलर से उन्हें सम्मानित किया। कुल्लू के लोकल कलाकारों ने जैसे ही माइक हाथ में थामा, तो पंडाल में बैठे श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका खूब स्वागत किया। भजन मंडली ने भोले भंडारी,  मैं तो आया तेरे दरबार शनि महाराज, ये श्याम तेरी बांसुरी की कसम व काले कपड़े पाए हो आदि भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इससे पहले सभी लोकल कलाकारों ने भजनों से शनिदेव का गुणगान करते हुए उनके चरणों में हाजिरी लगाई। वहीं कमेटी ने श्रद्धालुओं को चने व हलवे का प्रसाद वितरित किया। शनि देव के कारदार गुड्डू व श्रद्धालुओं में सुरेंद्र कुमार, भोले राम, रूप चंद, तरुण, दीपू, जीवन प्रकाश,  काकू व राम प्रकाश आदि ने जागरण कमेटी की तरफ से करवाए गए धार्मिक कार्यक्रम की सराहना की। धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत की तीनों प्रधानों आशा ठाकुर, नंदा व उषा ठाकुर ने युवा पीढ़ी से आग्रह करते हुए कहा कि वे नशे की दलदल को छोड़कर धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ाएं।