भूकंप आए…तो ऐसे करें बचाव

By: Jul 12th, 2019 12:11 am

 चंबा मुख्यालय में मॉक ड्रिल के दौरान चिन्हित स्थलों पर बचाव दलों ने प्रभावित लोगों का किया जागरूक

 चंबा—जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से गुरूवार को मुख्यालय में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। भूकंप पर आधारित इस माक ड्रिल के लिए शीतला पुल चंबा, न्यू बस अड्डा परिसर, रावी अरीना होटल करियां तथा मुगला स्थित जुखराडी गांव प्रमुख रुप से घटना प्रभावित क्षेत्र चिन्हित किए गए थे।  माक ड्रिल आरंभ होते ही घटना प्रभावित क्षेत्रों के लिए बचाव दल रवाना किए गए। राहत कार्य आरंभ होने के पश्चात प्रत्येक घटनास्थल पर घटना से प्रभावित हुए लोगों का बचाव कार्य किया गया। आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार घायल व्यक्तियों को एनएचपीसी हेलिपैड करियां स्थित स्टेजिंग एरिया में लाया गया। जहां राहत शिविर स्थापित किया गया था। राहत शिविर में स्वास्थ्य व अन्य जरुरी सुविधाएं प्रदान करने बारे अभ्यास किया गया। इस अवसर पर आयोजित समीक्षा में अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी हितधारकों की सराहना की। समीक्षा में उन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया जहां प्रमुखता के साथ समन्वय स्थापित करने तथा और सुधार करने की आवश्यकता है। इस दौरान बचाव कार्य के लिए विभिन्न स्थानों में नियुक्त बचाव दलों के प्रमुखों ने अपने अनुभव साझा किए। माक ड्रिल के उपरांत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भी समीक्षा की गई। इस मॉक ड्रिल में अग्निशमन, पुलिस, उपायुक्त कार्यालय, सेना, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, शिक्षा, वन, परिवहन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन संपर्क, खाद्य एवं आपूर्ति, नगर परिषद तथा गृह रक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App