भोले के जयकारों से गूंजेगी देवभूमि

भुंतर—देवभूमि कुल्लू के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में शुमार बिजली महादेव मंदिर मंगलवार से बम-बम भोले के जयघोषों से गंूज उठेगा। पूरे सावन माह में यहां पर लगने वाले मेले की मंगलवार को विधिवत शुरुआत होगी। हर रोज हजारों की संख्या में आने वाले भक्तों के मंदिर में इंतजाम पूरे हो गए हैं तो पुलिस महकमे ने भी सूरक्षा के प्रबंध करने का खाका बनाया है।  तहसील भुंतर के साथ सटे बिजली महादेव मंदिर में शीश नवाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने भी यहां पर डेरा जमाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा और भगवान भोले नाथ से मनमाफिक आशीर्वाद लेने के इच्छुक दानी सज्जनों और भक्तों ने माह के दौरान विशेष भंडारे लगाने के लिए योजना बना ली है। लिहाजा माह भर लगने वाले मेले के तहत हर रोज विशेष भंडारे लगने वाले हैं। बिजली महादेव मंदिर समिति के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की होड़ लगी रहेगी। साथ लगते छमाहण से देवता के मोहरे मंदिर में हारियानों और कार कारिंदों द्वारा पहुंचाए जाने के बाद यहां पर उत्सव का आगाज होता है। बिजली महादेव के अलावा मणिकर्ण, बजौरा, शिव मंदिर भुंतर, मौहल, भूतनाथ मंदिर सरवरी, सहित मनाली, बंजार , सैंज , आनी निरमंड के सभी मंदिरों में पूरे माह के दौरान खूब चहल पहल रहेगी और भक्तों का जमावड़ा रहेगा। इसके अलावा सभी गांवों में खीर भी परोसी जाएगी। देवसमाज के प्रतिनिधियों के अनुसार बिजली महादेव जिला का ऐसा मंदिर है जहां पूरे माह के दौरान 50 हजार से भी अधिक भक्त माथा टेकते हैं। उधर, पिन पार्वती वैली के मणिकर्ण, बरशैणी, खीरगंगा और मानतलाई सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर भी सावन माह में खूब रौनक रहेगी। कारदार अमरननाथ जंबाल व अन्य कारकूनों के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी देवालय में भक्तों के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।