मंडियों के लिए पिकअप किराया तय

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

आनी—आनी वेली ग्रोवर एसोसिएशन की मांग पर सोमवार को एसडीएम आनी ने पिकअप किराए को लेकर क्षेत्र के सेब बागबानों और पिकअप मालिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आनी वेली ग्रोवर एसोसिएशन के अपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा की अगवाई मंे बागबानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी बैठक में शामिल हुआ। महेंद्र वर्मा ने कहा कि आनी के विभिन्न क्षेत्रों से खेगसू मंडी के किराया बहुत ज्यादा हैं, जिन्हें संशोधन करने की जरूरत है। जबकि बिना प्रशासन की देखरेख में पहले से पिकअप मालिकों ने जो किराए सेब मंडि़यों तक तय किए हैं। वे भी बिना किसी प्रशासनिक देखरेख व मापदंडों के ग्रोवरों पर थोपे गए हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग उठाई कि प्रदेश के मैन सेब मंडियों तक जहां पिकअप पहुंचती है, वहां के किराए उपयुक्त हों जिससे न सेब बागबानों को और न ही पिकअप मालिकों को हानि हो। एसडीएम आनी चेत सिंह ने दोनों पक्षों के बीच हुई वार्तालाप के बाद निर्णय लिया कि दोनों पक्षों के बीच काफी लंबी चर्चा के बाद ये सहमति बनी कि आनी क्षेत्र के मेन रोड जैसे च्वाई, कुंगश, कराणा, अमरबाग आदि आसपास के क्षेत्रों से खेगसू मंडी का किराया 2600 रुपए, नारकंडा का 4600 रुपए,  शिमला का 6500 रुपए है। जबकि सोलन का किराया 7700  रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि मेन रोड तक जो लिंग रोड बने हैं वहां तक का खर्चा पिकअप वालों को ग्रोवर स्वयं तय करें। बैठक में तहसीलदार देवेंद्र नेगी, आनी वेली ग्रोवर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, गुड्डू ब्रहमचारी, बालक राम, राकेश कुमार, यशपाल,  मंगलचंद, संजीव ठाकुर, अंकुर ठाकुर, कुंंभदास, पप्पू, राजेंद्र ठाकुर, रविंद्र, हरिकृष्ण, लाल सिंह,  शादीलाल, पूर्ण चंद सहित कई बागबान तथा पिकअप मालिक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App