मंडी नेला में 160 ने सीखे कराटे के गुर

मंडी —मंडी शहर के साथ स्थित एंग्लो संस्कृत पब्लिक स्कूल मंडी नेला में सात दिवसीय कराटे कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन नेशनल गोजू रियु कराटे के आठ डॉन डिग्री से सम्मानित एवं प्रदेश कराटे संघ अध्यक्ष हेंशी राज कुमार परमार द्वारा किया गया। इस दौरान करीब 160 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कैंप में 30 से अधिक ब्लैक बैल्ट, जो कि संस्था द्वारा एक मान्य डिग्री से सम्मानित है। इस कैंप के असिस्टेंट चीफ डायरेक्टर क्योंशी विनोद कुमार ठाकुर तथा वूमन चीफ इंस्ट्रक्टर सिहान कृतिका परमार और सिहान वनिता शर्मा के अंतर्गत तथा असिस्टेंट टेक्निकल डायरेक्टर लाभ सिंह ठाकुर, शिहान राजीव ठाकुर, यश परमार, अनिल कुमार तथा कैंप टेक्निकल कमिटी रेसी कमल किशोर, जयंत वैद्य, भूप सिंह ठाकुर, सुनील कुमार, ठाकर सिंह व निशांत शर्मा का इस कैंप में पूर्ण सहयोग रहा। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाना है।