मकलोडगंज से नड्डी के लिए फ्लाई ओवर पर विचार

धर्मशाला। भागसूनाग में पर्यटकांे को आवाजाही की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पार्किंग स्थल निर्मित किया जाएगा। साथ ही मकलोडगंज व डल झील  में भी पार्किंग की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पर्यटन स्थलों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे तथा पर्यटकों को भी पार्किंग की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए मकलोडगंज से नड्डी के लिए फ्लाई ओवर बनाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भागसूनाग मंदिर में लंबित निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी उचित कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे । इस अवसर पर एसडीएम डा. हरीश गज्जू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।