मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण

By: Jul 16th, 2019 12:01 am

पंचकूला -भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है। इन निर्देशों के तहत पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों एक कालका और दो पंचकूला में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण किया जाएगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि 15 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इन मतदाता सूचियों में नए मतदाता अपने नाम दर्ज करवाने व अन्य किसी प्रकार की शुद्धि करवाने के लिए 30 जुलाई तक दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए इस कार्य के लिए 20 व 21 जुलाई तथा 27 व 28 जुलाई को शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में विशेष पुर्ननिरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु पहली जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो चुकी है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें फार्म नंबर-छह भरने के साथ-साथ अपने आवास और आयु का प्रमाण तथा नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो इस फार्म के साथ संलग्न करनी होगी। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया है कि वे अपना वोट जरूर बनाएं और मतदान के कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो वे विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की  सहायता के लिए कार्यालय में अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच सुपरवाइजरों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और निवार्चक पंजीयन अधिकारियों द्वारा पांच अगस्त तक की जाएगी और 13 अगस्त तक इन दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा 16 अगस्त तक इन दावे व आपत्तियों की अंतिम जांच की जाएगी और 19 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App