मनाली ने 65-35 से जीता कबड्डी मैच

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

आनी—आनी में मंगलवार को छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान  एसडीएम आनी चेत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रशासन की ओर से मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने एसडीएम को टोपी व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के छह खंडों की लगभग 480 खिलाड़ी छात्राएं विभिन्न स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखा रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यातिथि एसडीएम चेत सिंह ने अपने संबोधन में स्कूली क्रीड़ा खेलकूद संघ को प्रतियोगिता की बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में खेलों का विशेष महत्व है क्योंकि खेल खेलने से बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और उन्हें आपसी भाईचारे व एक दूसरे की संस्कृति को जानने का अवसर भी प्राप्त होता है। इसलिए बच्चों को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि बच्चे खेलों में भी अपना कैरियर बना सकते हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने खिलाडि़यों से खेल को खेल की भावना से खेलने का भी आह्वान किया। इस मौके पर स्थानीय राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता के पहले दौर के कबड्डी मुकाबले में मनाली खंड की टीम ने निरमंड खंड की टीम को 65-35 के अंतर से हराकर अगले दौर के लिए प्रवेश किया। इस अवसर पर एसडीएम चेत सिंह के साथ प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान, रतन भारद्वाज, नारायण सिंह, डीपीओ सुशील कुमार, महेेंद्र ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष गुलाब ठाकुर, आशा ठाकुर, ममता, छबिंद्र शर्मा, श्यामा नंद, टेक चंद, वेद प्रिया, सतीश, नील चंद, सुभाष कायथ सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App