मनाली पहुंची कारगिल विजय मशाल

By: Jul 21st, 2019 12:07 am

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया स्वागत-अभिनंदन

कुल्लू –वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को मनाली पहुंची कारगिल विजय मशाल का स्वागत-अभिनंदन किया तथा सैनिकों की शहादत को नमन किया। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित अभिनंदन समारोह में गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 20 वर्ष पहले भारतीय सैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान और अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में हिमाचल प्रदेश के भी 52 जवानों ने शहादत पाई थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के समय अधिकांश सैनिक कुल्लू-मनाली-रोहतांग होते हुए सरहद के लिए रवाना हुए थे। उस समय स्थानीय लोगों ने किसी न किसी रूप में अपना योगदान देते हुए देश की रक्षा के लिए जा रहे सैनिकों की मदद की थी तथा उनका मनोबल बढ़ाया था। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा बताया कि मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में साहसिक खेलों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं और संस्थान युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। साहसिक खेलों के संचालन में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसी के मद्देनजर पर्वतारोहण संस्थान ने युवाओं के लिए चार प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किए हैं।

परिवहन मंत्री की अपील, गाड़ी चलाते एहतियात बरतें युवा

मनाली। देश दुनिया में विख्यात पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में परिवहन मंत्री सड़क हादसों को लेकर काफी चिंतित दिख। इस दौरान मंत्री ने युवाओं को गाड़ी चलाते समय एहतियात बरतने की अपील की।  उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों नशे से दूर रखने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App