महाराष्ट्रः एनसीपी-कांग्रेस के 4 विधायकों ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

By: Jul 30th, 2019 3:08 pm

कोलांबकर और वैभव पिचाड ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट (एनसीपी) और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का बीजेपी में शामिल होना जारी है। ताजा सियासी घटनाक्रम में एनसीपी और कांग्रेस के चार विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इनमें कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलाम्बकर और एनसीपी के विधायक शिवेन्द्र सिंह भोसले, वैभव पिचाड और संदीप नाइक शामिल हैं। चारों ने स्पीकर हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात कर अलग-अलग अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि कालिदास कोलाम्बकर और वैभव पिचाड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। एनसीपी के कद्दावर नेता और शरद पवार के करीबी माने जाने वाले मधुकर पिचाड के बेटे वैभव ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह सत्ताधारी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। अहमदनगर के अकोला से विधायक पिचाड ने कहा था कि उन्होंने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाकर उनकी राय जानने की कोशिश की थी। उनके ज्यादातर समर्थक चाहते थे कि वह बीजेपी में शामिल हो जाएं। 

कई दिग्गज हो चुके हैं बीजेपी में शामिल वहीं कांग्रेस नेता कालीदास कोलंबकर ने भी बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है। दोनों ही नेताओं ने मंगलवार को स्पीकर हरिभाऊ बागडे से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। माना जा रहा है कि मंगलवार को इस्तीफा सौंपने वाले ये चारों विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भी कांग्रेस और एनसीपी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इनमें राधाकृष्ण विखे पाटील उनके पुत्र सुजय विखे पाटील, रंजीतसिंह मोहिते पाटील, रंजीत सिंह नाईक निंबालकर जैसे नेता शामिल हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App