महासू देवता मंदिर बलसा में सजा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ

रोहडू—महासू  देवता मंदिर बलसा में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन  सोमवार को धूमधाम से हुआ। महासू देवता  मन्दिर कमेटी बलसा के मोतमीन शिव सिंह ठाकुर ने बताया है कि बलसा में महासू देवता के बने मंदिर के निर्माण में नेवल के यूथ का विशेष योगदान रहा है। उन्होनें बताया है कि दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन 15 जुलाई सोमवार को देवताओं की विधाई के साथ हुआ। ठाकुर ने बताया है कि  रविवार 14 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर देवता बौंद्रा, देवता शलौणू व महासू देवता बलसा का संघेडे के अवसर पर धूमधाम से मिलन हुआ।  वंही 15 जुलाई सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब शिखा पूजन की रस्म पूरी हुई जिसमें देवलुओं ने नृत्य करते हुए प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शोभा बढाई। उन्होनें बताया है कि जागा माता बलसा नेवलघोडी   ने प्राण प्रतिष्ठा  यज्ञ में आहुति डालकर  क्षेत्र  की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।