महिला सांसदों पर नस्लीय कॉमेंट कर घिरे राष्ट्रपति ट्रंप

By: Jul 16th, 2019 12:04 am

वाशिंगटन –अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रगतिशील महिला डैमोक्रेटिक सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि वे जहां से आई हैं ,वहीं ‘वापस चली जाएं’। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। ट्रंप के इस कॉमेंट को नस्लीय कहकर उन पर हमला किया जा रहा है। डैमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने नस्लीय और घृणा से भरे इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की। पिछले साल भी ट्रंप ने अफ्रीका के देशों को ‘गटर’ बताते हुए कहा था कि वह अमरीका में शरणार्थी ‘हमला’ करेंगे। ट्रंप ने एक टिप्पणी में ‘प्रगतिशील’ महिला डैमोक्रेटिक सांसदों का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की। यह टिप्पणी अश्वेत महिला सांसदों को लक्षित करके किया गया था। इन सांसदों में न्यूयार्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान ओमर, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली शामिल हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App