मां नेतुला मंदिर

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

हमारे भारत में भगवान के अनेकों चमत्कारी मंदिर हैं, जहां भक्त भगवान के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। वैसे तो आपने बहुत से मंदिरों के बारे में सुना होगा। आज हम आपको माता रानी के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां 30 दिनों तक धरना देने पर हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। यह मंदिर बिहार के जमुई में है। यह मंदिर जमुई रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है। इस मंदिर को जमुई का गौरव माना जाता है। इस काली मंदिर को मां नेतुला मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि मां नेतुला के दरबार में आने वाले लोगों का नेत्र से संबंधित विकार दूर होता है। यही कारण है कि जमुई काली मंदिर में सालों से नेत्र रोग से परेशान पुरुष और महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे भक्तिभाव से 30 दिनों तक धरना देने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। मां नेतुला मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। बताया जाता है कि भगवान महावीर जब घर त्याग कर ज्ञान की तलाश में निकले थे, तब उन्होंने पहला दिन मां नेतुला मंदिर परिसर स्थित वटवृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम किया था। कहा जाता है कि भगवान महावीर ने इसी स्थान पर अपना वस्त्र त्याग कर दिया था। इसका उल्लेख जैन धर्म के प्रसिद्ध ग्रंथ कल्पसूत्र में भी वर्णित है।

मंगलवार को उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

मां नेतुला के दरबार में प्रत्येक मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। वहीं नवरात्रों के दौरान मां नेतुला की पूजा-अर्चना का विशोष महत्त्व है। मान्यता है कि मां नेतुला के दरबार में हाजरी देने से नेत्र से संबंधित विकार दूर हो जाता है। मनचाही मुराद पूरी होने के बाद श्रद्धालु सोने या चांदी की आंखें चढ़ाते हैं। यही कारण है कि साल भर माता के दरबार में नेत्र रोग से परेशान पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App