मातम में बदलीं सालगिरह की खुशियां

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

शाहतलाई—पति और पत्नी ने 20 जुलाई को शादी की सालगिरह पर अपने ही घर में खुशियां मनाईं तो वहीं 21 जुलाई को अपने दोस्त अजीत सिंह के घर शादी का एक वर्ष पूरा होने पर खुशियां बांटने के लिए दावत पर गए थे। लेकिन ये खुशियां पल भर मंे ही मातम में बदल गईं। बलवीर सिंह की अभागी पत्नी आरती को क्या पता था कि ये खुशियां बांटने का सिलसिला शादी के एक वर्ष एक दिन पूर्ण होने के बाद ही चला जाएगा। बलवीर सिंह भी शादी के एक वर्ष पूरा होने पर छुट्टी लेकर सालगिरह मनाने घर पहुंचा था। चंडीगढ़ पुलिस में लांगरी के पद पर कार्यरत झंडूता के पिछड़ा कोटधार गांव झुंझुनू के बलवीर सिंह जहां अपनी पत्नी आरती और बेटे पीयूष परिवार के संग शादी के एक वर्ष पूर्ण होने पर मैरिज एनिवर्सरी की खुशियां मना रहा था, लेकिन अचानक हुए हादसे में अपनी पत्नी और सवा दो महीने के बेटे पीयूष को गंवा बैठा। सड़क दुर्घटना का शिकार बने मां बेटे के बाद बलवीर सिंह पूरी तरह टूट चुका है। रविवार रात्रि 10ः30 बजे के करीब डुडियां से झुंझणू बलवीर सिंह के परिवार को छोड़ने बलवीर सिंह का ही दोस्त अजीत सिंह जा रहा था। हालांकि कि बलवीर सिंह अपने घर झुंझुनू पहुंच ही गया था लेकिन जैसे ही झुंझुनू पहुंचकर चालक अजीत सिंह पिकअप ट्राला को खुले मोड़ पर मोड़ने लगा तो अचानक से पिकअप ट्राला  डेढ़ सौ मीटर करीब सड़क से पहाड़ी की ओर जा लुढ़क गया  जिस कारण हादसे में आरती और पीयूष दोनों मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य तीन लोगों को चोटें आई हैं। इस दर्दनाक हादसे में जहां बलबीर ने अपने पत्नी और बेटे को खोया है वहीं मां बेटे की दुर्घटना में हुई मौत के कारण पूरे गांव और साथ लगते क्षेत्रों में शोक की लहर है। बिलासपुर अस्पताल से मां-बेटे का पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही दोनों के शव को गांव पहुंचाया गया तो बलवीर सिंह का परिवार तो सदमे में था ही कि अन्य ग्रामीणों की आंखों से भी नम आंखों से आंसू नहीं रुक पाए। विधाता की विडंबना देखिए कि जहां बेटा अपने मां-बाप को अग्निमुख देता है वहीं इस हादसे में मां को अग्निमुख देने से पहले परिवार जन व ग्रामीणों ने सवा दो महीने के पीयूष को मिट्टी में दफन किया कर अपने धर्म को निभाया। उसके बाद आरती को परिवार जनों ने गोबिंदसागर झील किनारे मलराओं में बने श्मशानघाट में अग्निमुख दे अंतिम विदाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App