मात्र जेई के सहारे नगर पंचायत जवाली

By: Jul 4th, 2019 12:02 am

जवाली -नगर पंचायत जवाली को बने चार साल हो गए हैं, लेकिन आजतक नगर पंचायत में पर्याप्त स्टाफ  की नियुक्ति नहीं हो पाई है। पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण नगर पंचायत के कार्य कछुआ चाल से होते हैं। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी डंपिंग साइट का चयन नहीं हो पाया है। डंपिंग साइट न होने से बस अड्डा के समीप कूड़ा को फेंका जाता है तथा इस स्थल से सिविल अस्पताल की दूरी 100 मीटर है, जिस कारण बदबू ही बदबू रहती है। नगर पंचायत जवाली में सचिव का कार्यभार एसडीएम जवाली को सौंपा गया है, जिससे अगर एसडीएम नगर पंचायत कार्यालय में कार्य देखने चले जाते हैं, तो सचिवालय में एसडीएम स्तर के कार्य चरमरा जाते हैं और अगर एसडीएम कार्यालय में बैठते हैं तो नगर पंचायत के कार्य समय पर नहीं होते हैं। नगर पंचायत जवाली में क्लर्क, सुपरवाइजर के पद रिक्त पर आजतक किसी की भी नियुक्ति नहीं हो पाई है। कम्युनिटी आर्गेनाइजर को क्लर्क के कार्य करने पड़ते हैं। आउटसोर्स पर नियुक्त मात्र एक जेई के सहारे नगर पंचायत चल रही है। नगर पंचायत जवाली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 431 मकान बन रहे हैं, जबकि करीब 767 टायलट बन रहे हैं, जिनकी पहले जियो टैगिंग होगी। अब अकेला जेई नगर पंचायत कार्यालय का कार्य देखे या फिर फील्ड में जाकर मकानों व टॉयलट की जियो टैगिंग करे। इसके अलावा डाक देखना व किश्त संबंधित फार्मेलिटी पूरी करने की जिम्मेदारी भी जेई को ही करनी पड़ती है। नगर पंचायत जवाली में स्टाफ  पूरा न होने से विकास चरमरा कर रह गया है। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सीवरेज इत्यादि की व्यवस्था नहीं हो पाई है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने जवाली को नगर पंचायत बना दिया, लेकिन पर्याप्त स्टाफ मुहैया करवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया, जिससे विकास ठप होकर रह गया और अब भाजपा को सत्तासीन हुए दो साल का समय बीत गया है, परंतु भाजपा ने भी राजनीतिक रोटियां सेंकने पर ही बल दिया है, जबकि स्टाफ मुहैया करवाने मुनासिब नहीं समझा है। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी से मांग की है कि नगर पंचायत जवाली में पर्याप्त स्टाफ मुहैया करवाया जाए। इस बारे में नगर पंचायत उपाध्यक्ष तिलक रपोतरा ने कहा कि शहरी विकास विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक स्टाफ  मुहैया नहीं हो पाया है। अब पर्याप्त स्टाफ  मुहैया करवाने की मांग को विधायक अर्जुन सिंह के समक्ष पुरजोर से उठाया जाएगा।  पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने जवाली को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाकर विकास को प्राथमिकता दी, लेकिन भाजपा विकास नहीं विनाश करवा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App