मानपुर देवड़ा में नशीली दवाइयों के साथ एक दबोचा

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी नशा माफिया अपने पांव पसार रहा है। शहरों में युवाओं को नशे की लत लगाने के बाद अब गांव के भोलेभाले युवाओं को भी माफिया नशे के दलदल में फंसाने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। क्षेत्र की मानपुर देवड़ा पंचायत में सीआईडी की टीम ने अवैध नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर आरोपी के घर में छापेमारी के दौरान नशीली दवाई की खेप बरामद हुई है, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सीआईडी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मानपुर देवड़ा में अवैध नशीली दवाइयों का धंधा इन दिनों काफी फल फूल रहा है। सीआईडी के कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह ने टीम के साथ मानपुर देवड़ा में आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र राम गोपाल के घर पर छापेमारी कर दी। टीम ने घर के साथ लगती गोशालानुमा स्थल की तलाशी ली। यहां पर टीम ने करीब 864 कैप्सूल व 107 नशीली गोलियां भी बरामद की। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से अवैध नशे का कारोबार कर युवाओं को नशे के मकड़जाल में फंसा रहा था। उधर डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआईडी टीम ने मानपुर देवड़ा में आरोपी को नशीली दवाओं समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।