मानसून सीजन में दो लाख पौधे रोपेगा ऊना

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

ऊना—जिला स्तरीय वन महोत्सव ग्र्राम पंचायत कोटला कलां अप्पर में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में वन महोत्सव मनाया जा रहा, जिसके अंतर्गत पौधारोपण हो रहा है। इसी कड़ी में मॉनसून के मौसम में जिला ऊना में भी लगभग दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि वन रेंज ऊना, भरवाईं, अंब, रामगढ़ तथा बंगाणा में लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला कलां, सलोई, रायपुर, चराड़ा, क्यारियां तथा राजकीय उच्च पाठशाला बडोह में भी विद्यार्थियों के सहयोग से पौधारोपण का विशेष अभियान छेड़ा जाएगा।  वन महोत्सव में फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया, जिसमें 40 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें दवाएं भी दी गई। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीएफओ यशुदीप सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान निशा, वन अरण्यपाल अनिल जोशी, एसीएफ राहुल, एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, अभिशाषी अभियंता आईपीएच अरविंद, कुटलैहड़ भाजपा के अध्यक्ष द्यमनोहर व महामंत्री मास्टर तरसेम उपस्थित रहे।

लखरूंह में सात एकड़ पर पौधारोपण

ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वह स्वयं भी इस सामाजिक सरोकार से जुड़ेंगे। लखरूंह में सात एकड़ भूमि पर पौधारोपण कराया जाएगा, जिसकी देखभाल का जिम्मा वह स्वयं लेंगे। समय-समय पर वहां जाकर वह सुनिश्चित करेंगे लगाए गए पौधों की सही देखभाल हो रही है या नहीं।

10 सीमांत किसानों को दिए पौधे

कार्यक्रम के दौरान कृषि वानिकी के लिए उप मिशन के तहत 10 सीमांत किसानों को निःशुल्क पौधे भी प्रदान किए गए। वन विभाग इन किसानों को पौधों की देखभाल के लिए धनराशि भी मुहैया कराएगा। लाभार्थियों में हरपाल सिंह, सोहन लाल, मोहिंदर सिंह, उपासना, रमेश कुमार, नंद किशोर, परमिंदर सिंह, मोहन लाल, हेम राज तथा सुदेश शामिल हैं।

बैंबूना के लाभार्थियों को दी प्रोत्साहन राशि

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने वन विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे बैंबूना परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पांच लाभार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की। प्रशिक्षणार्थी संतोष कुमारी, नगीता देवी, बिंद्रा देवी, सुनीता देवी तथा बिंद्रा को 2100-2100 रुपए के चेक प्रदान किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App