माफिया ने धमकाए खनन चैकिंग को गए पुलिसकर्मी

By: Jul 11th, 2019 12:07 am

संतोषगढ़ का मामला; ऊना पुलिस का आरोप, पंजाब पुलिस दे रही शह 

ऊना -ऊना के संतोषगढ़ में स्वां नदी किनारे मंगलवार देर रात खनन चैकिंग के लिए गई पुलिस टीम को खनन माफिया द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। यहां तक कि खनन चैकिंग कर रही ऊना पुलिस की टीम को पंजाब राज्य की पुलिस की मनमानी भी सहन करनी पड़ी। हद तो उस समय हो गई जब पंजाब पुलिस की टीम खनन माफिया पर शिकंजा कसने की जगह खनन माफिया का समर्थन करने पर उतारू हो गई। इस तरह का मामला उजागर होने के बाद अब ऊना पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए हैं, जिसके चलते अब पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा द्वारा यह मसला पंजाब राज्य के तहत रोपड़ के एसएसपी के साथ उठाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह कोई भी विवाद न हो। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी हरोली धनराज सिंह मंगलवार देर रात पुलिस लाइन कर्मचारियों के साथ खनन माफिया के खिलाफ चैकिंग पर गए थे। इस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि सिल्वर रॉक पैलेस गेट संतोषगढ़ के पास  स्वां नदी में एक पोकलेन और पांच अन्य टिपरों के साथ खनन किया जा रहा था। हालांकि पुलिस टीम को देखकर चालक पोकलेन लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही समय बाद 20 से 25 लोग  तलवारें, लोहे की छड़ें, लाठी, गंडासे और अन्य हथियार लेकर वहां पर पहुंच गए। उन्होंने हिमाचल पुलिस टीम को धमकाया। इस दौरान पंजाब पुलिस के कुछ  अधिकारी सरकारी वाहन के साथ स्वां नदी पर भी मौजूद थे, लेकिन वे भी खनन माफिया का समर्थन कर रहे थे। पंजाब पुलिस और अवैध खननकर्ताओं का कहना था कियह पंजाब का क्षेत्र है, हिमाचल का नहीं। इस तरह का विवाद होने के बाद भी पंजाब पुलिस ने खनन में लगे वाहनों का चालान भी नहीं किया। इसके चलते खनन माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बहरहाल, यदि खनन माफिया पर शिंकजा नहीं कसा गया तो आगे चलकर यह समस्या और विकराल रूप धारण कर लेगी। उधर, ऊना पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात ही एक टिप्पर की जांच की, जोकि रेत से भरा हुआ था। खनन नियमों की अवहेलना होने पर टिप्पर को जब्त कर लिया गया है। इस टिप्पर को संतोषगढ़ चौकी में पुलिस कर्मियों के हवाले किया गया। डीएसपी हरोली धनराज सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस टीम द्वारा खनन माफिया का समर्थन करने के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। वहीं, ऊना पुलिस टीम द्वारा खनन माफिया पर शिकंजा कसा गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार यह खनन चैकिंग की गई है। भविष्य में खनन माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

पंजाब पुलिस द्वारा खनन माफिया का समर्थन करने का मामला एसएसपी रोपड़ से उठाया जाएगा, ताकि दोषी पुलिस कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जा सके। ऊना पुलिस टीम खनन माफिया के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

– दिवाकर शर्मा, एसपी, ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App