मिंजर के लिए एक करोड़ में बिका चौगान एक

By: Jul 21st, 2019 12:04 am

अंतरराष्ट्रीय मेले को लेकर खुली बोली, चौगान दो 35 लाख में नीलाम

चंबा –अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की व्यापारिक गतिविधियों के लिए शनिवार को आयोजित खुली बोली प्रक्रिया के जरिए चौगान नंबर एक और दो को भी नीलाम कर दिया गया है। शनिवार को आयोजित बोली प्रक्रिया में चौगान नंबर एक एक करोड़ छह लाख 51 हजार और चौगान नंबर दो 35 लाख में नीलाम हुआ है। शहर के चारों चौगानों के नीलाम होने के साथ ही जिला प्रशासन ने एक बड़ी राहत महसूस की है। चौगानों के नीलाम होने से एकत्रित रेवन्यू से अब मिंजर मेले के सफल आयोजन का रास्ता भी साफ  हो गया है। शनिवार को एसडीएम कार्यालय में चौगान नंबर एक और दो को नीलाम करने की प्रक्रिया शनिवार दोपहर बाद निपटाई गई। एसडीएम सदर दीप्ति मंढोत्रा की देखरेख में नीलाम करने में सफलता हासिल हुई। चौगान नंबर तीन और चार को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ऑफलाइन टेंडर प्रक्रिया के जरिए नीलाम कर दिया था। जिला प्रशासन ने इस मर्तबा चंबा के चारों चौगान को नीलाम कर कुल एक करोड़ 71 लाख 79 हजार रुपए का रेवन्यू एकत्रित किया है। इस रेवन्यू पर संबंधित ठेकेदार को 18 फीसदी जीएसटी अलग से देनी होगी। उल्लेखनीय है कि इस बार जिला प्रशासन ने चौगानों की नीलामी से करीब पौने दो करोड़ का रेवन्यू जुटाने का लक्ष्य हासिल किया था। इस लक्ष्य को जिला प्रशासन ने करीब- करीब पूरा कर लिया है। चौगानों की नीलामी प्रक्रिया निपटने के साथ ही जिला प्रशासन मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्याओं सहित अन्य गतिविधियों के बेहतर आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। उधर, एसडीएम सदर दीप्ति मंढोत्रा ने बताया कि शनिवार को चौगान नंबर एक और दो की नीलामी प्रक्रिया भी निपटा ली गई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App