मिंजर मेला…ऑडिशन 21 जुलाई  से

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन लोक गायकों व नृतक दलों को मंच प्रदान करने के लिए ऑडिशन प्रक्रिया 21 जुलाई से आरंभ होने जा रही है। ये ऑडिशन मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति द्वारा गठित कमेटी की देखरेख में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के परिसर में होंगे। इस ऑडिशन प्रक्रिया के लिए बाकायदा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों संपन्न मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक में सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन लोक गायकों व नृतकों के चयन के लिए स्क्रीनिंग ऑडिशन प्रक्रिया करवाने पर सहमति बनी थी। ऑडिशन लेने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था। इस कमेटी में जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी, पद्म विजय चंबयाल, संगीत गुरु अजयानंद और चंबा कालेज के संगीत प्रवक्ता और सहायक प्रवक्ता उज्जवल सिंह को शामिल कर स्तरीय लोक गायकों व नृतक दलों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 21 व 22 जुलाई को भरमौर और चंबा उपमंडलों के कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। 23 जुलाई को सलूणी, चुराह और पांगी उपमंडलों के कलाकारों का ऑडिशन होगा, जबकि भटियात और डलहौजी उपमंडलों के कलाकारों के लिए 24 जुलाई का दिन तय किया गया है। इस ऑडिशन में स्क्रीनिंग कमेटी के चयन पर खरा उतरने वाले लोक गायकों व नृतक दलों को मिंजर मेला के सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति का मौका मिलेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App