मिंजर मेले की शोभायात्रा को रहें तैयार

By: Jul 14th, 2019 12:10 am

चंबा—राजपूत कल्याण सभा चंबा की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को कठन्ना गांव में किया गया। बैठक की अध्यक्षत सभा के जिला प्रधान भूपिंद्र जसरोटिया ने की। बैठक में समुदाय के लोगों से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिंजर मेला की शोभायात्रा में बढ़-चढकर भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान राजपूत सभा की कठन्ना इकाई के प्रधान तजवीज सिंह ने सरकार से मांग उठाई कि सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था संविधान में दस वर्ष थी, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के चलते यह व्यवस्था आज भी जारी है। इस व्यवस्था से प्रतिभा संपन्न बच्चे कुंठा में जा रहे हैं।  बैठक के दौरान शनिवार को पंजपूला के पास हुए दर्दनाक कार हादसे में काल का ग्रास बनी सरिता उर्फ  शालू व पविनी के की आत्मा हेतु शांति की प्रार्थना की। बैठक में समुदाय के लोगों से जुड़ी अन्य मांगों पर भी चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गई। बैठक में महासचिव जसवंत सिंह, प्रवक्ता मनजीत जसरोटिया, उपाध्यक्ष सतेंद्र जंदरोटिया, सहसचिव हरीश ठाकुर, सलाहकार रविंद्र चाढ़क, प्रदीप सिंह, रूमाल सिंह, प्रिंस पाल व नवीन सिंह पठानिया आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App