मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित होगा कंट्रोल रूम

By: Jul 6th, 2019 12:05 am

नालागढ़ —मानसून की दस्तक के साथ ही बरसात में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी ऐहतियातन कदम उठा लिए हैं। बारिश होने की सूरत में किसी भी प्रकार की आपदा व आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के दृष्टिगत उपमंडल प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां तहसीलदार नालागढ़, बददी व रामशहर को इसका नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जा रहा है, वहीं उपमंडल के विभिन्न विभागों के 32 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियों को इसके लिए सुनिश्चित बनाया जा रहा है, जो आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने का काम करेंगे। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा और किसी भी प्रकार की स्थिति व परिस्थितियों से निपटने में पूरी मदद करेगा। हर वर्ष बरसात में लाखों की संपदा नष्ट हो जाती है और ऐसे में त्वरित कार्रवाई के लिए और नुकसान को कंट्रोल करने के लिए उपमंडल प्रशासन यह कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जबकि उपमंडल प्रशासन ने नदी नालों व खड्डों किनारे बसे हुए लोगों व प्रवासियों को वहां से अन्यत्र स्थान पर विस्थापित करने के पहले ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर रखे हंै। जानकारी के अनुसार इस बार की बरसात से निपटने के लिए  इस बार की बरसात में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए उपमंडल प्रशासन ने तैयारियों को मूर्तरूप दे दिया है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बरसात में भारी वर्षा से कई क्षेत्र जलमग्न हो जाते हैं और नदी-नालों व खड्डों का जलस्तर बढ़ जाता है। क्षेत्र में हुई बरसातों में कई पुल दरक चुके हैं और वर्ष 2007 की भारी बरसात में नालागढ़-स्वारघाट हाई-वे का चिकनी नदी का पुल दरक गया था, जबकि 2017 की बरसात में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग को जोड़ने वाला बाल्द नदी पर लक्कड़ डिपो पुल दरक गया था। कई लोगों के मकानों में पानी घुस जाता है और मकान जमींदोज हो जाते हैं। ऐसे में बरसात में किसी प्रकार की अनहोनी न हो और समय रहते राहत व बचाव का काम किया जा सके, इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना कर की जा रही है, जहां पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि मिनी सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित करके नोडल आफिसरों व कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम तुरंत सहायता मुहैया करवाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी व अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App